विश्वास ही तो है
तुम्हारे मेरे प्यार की डोर
यक़ीन ही तो है
जिसने मिलाया है हमें
पहली बार
पहली नज़र में
दिल नहीं हारी थी मैं
तुम्हें देख के
विश्वास ही तो हुआ था
की तुम्हीं हो
मेरे लिए...
ख़ुदा ने
यक़ीन ही तो कराया था
की इसे ही
बनाया है तुम्हारे लिए
यक़ीन ही तो था
जो बिना सोचे
बिना जाने
तुमसे मांग लिया तुम्हें
ये भरोसा ही तो था तुम्हारा
जो संग हो लिए मेरे
तुम्हारे मेरे
रिश्ते की नींव
में विश्वास ही तो है
चलो इसी
विश्वास के साथ
जी लेते हैं
प्यार का पौधा
बड़ा कर लेते हैं....
तुम्हारे मेरे प्यार की डोर
यक़ीन ही तो है
जिसने मिलाया है हमें
पहली बार
पहली नज़र में
दिल नहीं हारी थी मैं
तुम्हें देख के
विश्वास ही तो हुआ था
की तुम्हीं हो
मेरे लिए...
ख़ुदा ने
यक़ीन ही तो कराया था
की इसे ही
बनाया है तुम्हारे लिए
यक़ीन ही तो था
जो बिना सोचे
बिना जाने
तुमसे मांग लिया तुम्हें
ये भरोसा ही तो था तुम्हारा
जो संग हो लिए मेरे
तुम्हारे मेरे
रिश्ते की नींव
में विश्वास ही तो है
चलो इसी
विश्वास के साथ
जी लेते हैं
प्यार का पौधा
बड़ा कर लेते हैं....
1 टिप्पणी:
बेहतरीन अंदाज़..... सुन्दर
अभिव्यक्ति.......
एक टिप्पणी भेजें