सुनो
तुमसे वो कहना है
जो कभी नहीं कहा
सुनो
तुम-हम
अब संग हैं
तुम थकना नहीं
तुम हिम्मत नहीं हारना
तुम डटे रहो
मुश्किलों में
तुम लड़ते रहो
तूफानों से
मैं हूँ
हर समय
हर कठिन
परिस्थति में
जब लगे
टूट रहा है हौसला
तो देखना पलट के
जब हावी होने लगे निराशा
तो सोचना मुझे
तुम्हारी जीत
तुम्हारी हार
तुम्हारे दुःख
तुम्हारे संघर्ष
हर हालत में
साथ हूँ
बस यही
भरोसा दिलाना था तुम्हें...
तुमसे वो कहना है
जो कभी नहीं कहा
सुनो
तुम-हम
अब संग हैं
तुम थकना नहीं
तुम हिम्मत नहीं हारना
तुम डटे रहो
मुश्किलों में
तुम लड़ते रहो
तूफानों से
मैं हूँ
हर समय
हर कठिन
परिस्थति में
जब लगे
टूट रहा है हौसला
तो देखना पलट के
जब हावी होने लगे निराशा
तो सोचना मुझे
तुम्हारी जीत
तुम्हारी हार
तुम्हारे दुःख
तुम्हारे संघर्ष
हर हालत में
साथ हूँ
बस यही
भरोसा दिलाना था तुम्हें...
4 टिप्पणियां:
https://hindibloggerscaupala.blogspot.com/के शुक्रवारीय अंक दिनांक १३/१२/१३ को आपकी रचना शामिल की गयी हैं कृपया अवलोकन हेतु पधारे .धन्यवाद
सुन्दर रचना....
सुंदरतम !!
सुन्दर रचना
एक टिप्पणी भेजें