सरे बाज़ार
मार दी गई
मुझे गोली
सरे बाज़ार
उड़ा दी गईं
क़ानून की धज्जियाँ
हौसला दिखाया था मैंने
हिम्मत कि थी मैंने
अपनी अस्मिता, इज़ज़त
को चकनाचूर होने से
बचाने को कोशिश कि थी
लेकिन हौसला तो देखिये
मुझे अपनी संम्पति समझने वालों का
नहीं बर्दाश्त कर पाये मेरी ना
क़त्ल कर दिया मुझे
तब
जब देश याद कर रहा था
निर्भया को
उसी वक़्त
मार दी गई
एक और निर्भया...
मार दी गई
मुझे गोली
सरे बाज़ार
उड़ा दी गईं
क़ानून की धज्जियाँ
हौसला दिखाया था मैंने
हिम्मत कि थी मैंने
अपनी अस्मिता, इज़ज़त
को चकनाचूर होने से
बचाने को कोशिश कि थी
लेकिन हौसला तो देखिये
मुझे अपनी संम्पति समझने वालों का
नहीं बर्दाश्त कर पाये मेरी ना
क़त्ल कर दिया मुझे
तब
जब देश याद कर रहा था
निर्भया को
उसी वक़्त
मार दी गई
एक और निर्भया...
4 टिप्पणियां:
दूसरी निर्भया, सुन्दर अभिव्यक्ति !
नई पोस्ट चाँदनी रात
नई पोस्ट मेरे सपनों का रामराज्य ( भाग २ )
बहुत सुन्दर एवं मार्मिक , निर्भय तो एक सिम्बल है चूकि घटना दिल्ली में हुई , रोज कितनी निर्भय मार दी जाती है , बलात्कार का शिकार होती है ..
बहुत सुन्दर एवं मार्मिक , निर्भय तो एक सिम्बल है चूकि घटना दिल्ली में हुई , रोज कितनी निर्भय मार दी जाती है , बलात्कार का शिकार होती है ..
बहुत सुन्दर एवं मार्मिक , निर्भय तो एक सिम्बल है चूकि घटना दिल्ली में हुई , रोज कितनी निर्भय मार दी जाती है , बलात्कार का शिकार होती है ..
एक टिप्पणी भेजें