सुना है
तुमने इक नई दुनिया बसा ली है
जहाँ खुशियाँ हैं
तुम्हारे सच होते ख्वाब हैं
तुम्हारी चाहतें
तुम्हारी हसरतें
तुम्हारा इश्क
तुम्हारी दुनिया
तुम्हारे मुताबिक ही तो है
सुना है
तुम खुश हो
उस दुनिया में
जहाँ
मैं नहीं
मेरी याद नहीं
मेरा वजूद नहीं
मेरी परछाई नहीं
सुना है
तुम खुश हो
अपनी दुनिया में
मैं भी तो खुश हूँ
जब से सुना है
की तुम खुश हो
अपनी बसाई दुनिया में....
तुमने इक नई दुनिया बसा ली है
जहाँ खुशियाँ हैं
तुम्हारे सच होते ख्वाब हैं
तुम्हारी चाहतें
तुम्हारी हसरतें
तुम्हारा इश्क
तुम्हारी दुनिया
तुम्हारे मुताबिक ही तो है
सुना है
तुम खुश हो
उस दुनिया में
जहाँ
मैं नहीं
मेरी याद नहीं
मेरा वजूद नहीं
मेरी परछाई नहीं
सुना है
तुम खुश हो
अपनी दुनिया में
मैं भी तो खुश हूँ
जब से सुना है
की तुम खुश हो
अपनी बसाई दुनिया में....
3 टिप्पणियां:
बहुत ही बढ़िया
सादर
shaandaar :)
बहुत बढ़िया.....!!!
प्रेममय भावों की अभिव्यक्ति !!
एक टिप्पणी भेजें